बिहार में एक समुदाय है मुशहर । यह बिरादरी सदियों से चूहा पकड़ने एवं उसे खाने के लिए मशहूर रहा है। मुजफ्फरपुर जिले में भी हजारों परिवार हैं मुशहरों की । इस बिरादरी की आर्थिक, सामाजिक, राजनितिक और सांस्कृतिक स्थिति आज भी दयनीय है । सरकार की नजर इन पर नहीं ही है ।
अप्पन समाचार ने इस बिरादरी की लड़कियों को आगे लाने के लिए एक अभियान चलाया है, जिसके तहत मुशहर महिलायों को अप्पन समाचार से जोड़ा जा रहा है । कल तक चूहा पकड़ने वाली वही हाथ अब कैमरा थामकर लेंगी नेताओं एवं अफसरों के इंटरव्यू । Mushahari, Kanti और Madwan block में Appan समाचार की टीम mushahar mahilaon से lagatar मिल रही हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें