शनिवार, 21 फ़रवरी 2009
शारदा को मामा ने बेच दिया
सरैया, फ़रवरी ०९ । प्रखंड के खैरा निवासी विष्णु साह ने अपनी ही भांजी को १२ हजार रुपये में बेच दिया। वह बदनसीब लड़की शारदा है, जिसके सर से पहले ही बाप का साया उठ गया और अब अपने सगा मामा ने उसे पारू प्रखंड के एक व्यक्ति नगीना सिंह के हांथों बेच दिया था। जब इसकी भनक सामाजिक कार्यकर्ता अमृतांज इन्दीवर और पंकज सिंह को लगी तो उन्होंने उसे मुक्त कराया एवं देवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया। इस कांड में दो पंडितों ने दलाली खाया। शादी कराने के नाम पर इस लड़की को बेचा गया । गुप्त सूत्रों से पता चला हैं की इन पंडितों का लड़की बेचने वाले रैकेट से गहरा सम्बन्ध है। पुलिस अबतक अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं की है। (मुजफ्फरपुर से अप्पन समाचार के लिए कैमरापर्सन शोभा कुमारी के साथ रिपोर्टर रिंकू कुमारी की रिपोर्ट )
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें