सोमवार, 2 सितंबर 2013

केंद्रीय विश्वविद्यालय पटना में संतोष सारंग का व्याख्यान

०१ सितम्बर २०१३ को केंद्रीय विश्वविद्यालय पटना के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सेमिनार में वैकल्पिक मीडिया पर व्याख्यान के लिए अप्पन समाचार के संस्थापक संतोष सारंग को आमंत्रित किया गया था. सेमिनार के प्रथम सत्र में विकासात्मक पत्रकारिता पर समाजवादी  चिन्तक व लेखक सच्चिदानंद सिन्हा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु के कुलपति प्रो बीपी संजय, बहरामपुर यूनिवर्सिटी के मास कम्यूनिकेशन विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रो सुनील कान्त बेहरा एवं नंदीग्राम डायरी के लेखक पुष्पराज ने संबोधित किया। इस सत्र का सञ्चालन सहायक प्रोफ़ेसर दीक्षा चमोला, विषय प्रवेश सुजीत कुमार एवं स्वागत भाषण सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो जनक पांडे ने किया।

 दूसरा सत्र अप्पन समाचार और वैकल्पिक मीडिया पर केन्द्रित रहा. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के एचऒडी डॉ किंशुक पाठक ने विषय प्रवेश कराया। इस सत्र को अप्पन समाचार के संस्थापक संतोष सारंग ने संबोधित किया। अप्पन समाचार की खुशबू एवं पिंकी ने अपने कार्य अनुभव शेयर किया। विश्वविद्यालय की छात्रा ने मुजफ्फरपुर यात्रा एवं अप्पन समाचार पर किये गए रिसर्च की रिपोर्ट पेश किया। छात्र ने अप्पन समाचार एवं मुजफ्फरपुर विजिट को यादगार बनाने के लिए बनाये गए वृतचित्र की स्क्रीनिंग की.

कोई टिप्पणी नहीं: