|
Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya, Bochahan, Muzaffarpur |
अप्पन समाचार और मिशन आई महिला समाख्या के सहयोग से मुजफ्फरपुर में संचालित
16 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में नागरिक पत्रकारिता का प्रशिक्षण
कार्यक्रम चला रहा है। यह कार्यक्रम 5-6 महीने से चलाया जा रहा है। करीब
1600 दलित, महादलित और पिछड़ी बिरादरी की बालिकाओं के साथ लेखन और कैमरा
चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। अप्पन समाचार के संस्थापक सदस्य और
कार्यक्रम समन्वयक अमृतांज इन्दीवर इन बच्चिओं को मीडिया की बारीकिओं से
अवगत करा रहे है। ये लड़कियाँ अब पीटीसी करती हैं, कैमरा चलती हैं,
साक्षात्कार लेती हैं, योजनाओं के बारे में बहुत कुछ जान रही है। मिडिया
क्या होता है, इन बालिकाओं को जानकारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें