अप्पन समाचार की लड़कियों के लिखे लेख अब दूसरी पत्र -पत्रिकाओं में भी प्रकाशित होने लगे हैं। अप्पन समाचार की एंकर खुशबू के लेख चरखा की पत्रिका "RURAL VOICES" के अक्टूबर-दिसंबर 12 के अंक में प्रकाशित हुआ है। यह अप्पन समाचार की सफलता है। गाँव की लड़कियाँ भी बड़े अखबारों और पत्रिकाओं में छपने लगी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें