Team of 'Next Story' interviewing Mr. Santosh Sarang, Creator of Appan Samachar |
नेक्सट स्टोरी अप्पन समाचार पर ५० मिनट की फिल्म बना रहा है. मई में शूटिंग के सिलसिले में नेक्सट स्टोरी के कुंदन जी अपनी टीम के साथ मुजफ्फरपुर में तीन दिन ठहरे. अभी चार दिन पहले फिल्म की फाईनल शूटिंग हुई है. कुंदन जी की पहाड़ पुरुष दशरथ मांझी के ऊपर बनी एक फिल्म पटना में आयोजित पटना फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई. उनके साथ बिताये क्षण को भूल नहीं सकता. संभावना हैं कि अप्पन समाचार पर बन रहीं फिल्म जनवरी-फ़रवरी तक आएगी.