गुरुवार, 9 दिसंबर 2010

अप्पन समाचार पर किताब


Writer Subodh Kumar with Ashawani, trainee reporter of Appan Samachar

पत्रकार सुबोध कुमार अप्पन समाचार पर किताब लिख रहे हैं. इसी सिलसिले में वे अखबार की नौकरी की व्यस्तता के बीच समय निकाल कर ९ दिसंबर को अप्पन समाचार के प्रणेता संतोष सारंग के साथ चान्द्केवारी गए. वहां के ग्रामीण परिवेश का अवलोकन किया. उन्होंने अप्पन समाचार से जुडी खुशबू, अनीता, आश्वनी से चैनल के काम, अनुभव आदि पर लम्बी बातचीत की. ग्रामीण पत्रकारिता और अप्पन समाचार का मॉडल को केंद्र में रखकर यह किताब लिख रहे हैं.  

कोई टिप्पणी नहीं: