मुजफ्फरपुर के गाँव में अब समाचार बनाने एवं उसके प्रसारण को सुविधाजनक बनाने के लिए स्टूडियो स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है. अप्पन समाचार को गाँव-गाँव तक पहुंचाने के लिए बिहार विधान चुनाव के पहले तक रामलीला गाछी, मरवन एवं छाजन में स्टूडियो बैठाने का प्रयास चल रहा है. इसके लिए अप्पन समाचार को सहयोग देनेवाली टीम संसाधन जुटाने में लग गयी है. आप तमाम ब्लोगेर्स से भी अपील है कि इस अभियान में यथासंभव सहयोग करने की कृपा करें. हमारा इमेल है :
appansamachar@gmail.com,
appansamachar@yahoo.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें