अप्पन समाचार का विस्तार
- पूजा प्रीतम, रिपोर्टर, अप्पन समाचार
अप्पन समाचार अब मुजफ्फरपुर जिले के पांच प्रखंडों साहेबगंज, सरैया, मरवन, पारू और मुशहरी में दिखाया जाता है । इन प्रखंडों के लगभग पांच दर्जन गाँव को कवर कर रही हैं अप्पन समाचार की महिला पत्रकार । स्क्रीनिंग किया जाता है लगभग डेढ़ दर्जन स्थानों पर । गाँव के हाट-बाज़ार, जहाँ प्रोजेक्टर के माध्यम से समाचार दिखाया जाता है, ये हैं- रामलीला गाछी, देवरिया, सरैया, पकरी-पकोही, (मिठनपुरा) मरवन, भगवानपुर आदि । अब पन्द्रह लड़कियां जुड़ चुकी है पत्रकार के रूप में । इनके माता-पिता भी गौरवान्वित है अपनी लड़किओं की कामयाबी से । इनके माता-पिता को सलाम ! इसलिए की अपनी बेटियों को घर की दहलीज़ से बाहर जाने की इजाजत दी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें