अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय की बालिकाओं ने "उंची उड़ान" नामक त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया है. ३-४ माह पहले अप्पन समाचार की टीम ने इन बालिकाओं को नागरिक पत्रकारिता का प्रशिक्षण दिया था. मीडिया कार्यशाला के दौरान छात्राओं के चार ग्रुप ने चार वाल मैगज़ीन निकाली थी. अप्पन समाचार की पहल ने रंग लाया और आज स्कूली छात्राओं ने खुद आठ पेज की पत्रिका निकाल कर यह दिखा दिया कि लड़कियां कुछ भी करने में सक्षम हैं. अप्पन समाचार के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अमृतांज इंदीवर ने पत्रिका के प्रकाशन में अहम् भूमिका निभाई।
१३ अगस्त को डॉ एन विजयलक्ष्मी (सचिव, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार, पटना) ने पत्रिका का लोकार्पण किया। उंची उड़ान की संपादक चंदा कुमारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर चरखा के संपादक शम्स तमन्ना, अप्पन समाचार के संस्थापक संतोष सारंग, रंधीर कुमार वर्मा (कल्याण उपनिदेशक, तिरहुत प्रमंडल ), विद्यालय के शिक्षक उमाशंकर यादव, सूर्या फिल्म के राजेश कुमार, रिंकू कुमारी समेत सैकड़ों छात्राएं मौजूद थीं.
१३ अगस्त को डॉ एन विजयलक्ष्मी (सचिव, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार, पटना) ने पत्रिका का लोकार्पण किया। उंची उड़ान की संपादक चंदा कुमारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर चरखा के संपादक शम्स तमन्ना, अप्पन समाचार के संस्थापक संतोष सारंग, रंधीर कुमार वर्मा (कल्याण उपनिदेशक, तिरहुत प्रमंडल ), विद्यालय के शिक्षक उमाशंकर यादव, सूर्या फिल्म के राजेश कुमार, रिंकू कुमारी समेत सैकड़ों छात्राएं मौजूद थीं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें