|
विचार व्यक्त करतीं रिंकू कुमारी |
अप्पन समाचार की संपादक रिंकू कुमारी को महिला दिवस के दिन भाषण देने का मौका मिला। विजन वर्ल्ड संस्था ने महिला दिवस के मौके पर मुजफ्फरपुर जिले के मरवन स्थित हाई स्कूल प्रांगन में आयोजित कार्यक्रम में रिंकू कुमारी को बतौर अतिथि आमंत्रित किया था। पहली बार रिंकू ने सार्वजनिक मंच पर बड़े आत्मविश्वास के साथ भाषण दिया।
अप्पन समाचार की खुशबू कुमारी, रेनू कुमारी और प्रियंका कुमारी ने कार्यक्रम को कवर किया।
|
From left Priyanka Kumari, Rinku Kumari, Khushboo Kumari, Renu Kumari |
वृतचित्र निर्माता कुंदन रंजन ने भी इस मौके को यूं ही जाने नहीं दिया। उन्होंने अलज़ज़िरा के लिए बना रहे वृतचित्र के लिए अपनी टीम के साथ इस पूरे कार्यक्रम को शूट दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें