6 दिसंबर 2012 को अप्पन समाचार का 5 वां वार्षिकोत्सव मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड स्थित चान्द्केवारी गाँव के रामलीलागाछी में आयोजित हुआ। 'नंदीग्राम के डायरी' के लेखक पुष्पराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी कंपनियों की कुदृष्टि गाँव पर टिकी है। किसान लूट रहे हैं। मीडिया भी कंपनियों के साथ खड़ी दिखती है। ऐसे में अप्पन समाचार जैसे वैकल्पिक मीडिया की जरूर बढ़ जाती है। उन्होंने रामलीलागाछी का संदर्भ उठाते हुए सामाजिक समरसता की भी बातें कहीं। वृतचित्र निर्माता कुंदन रंजन ने भी कहा कि अप्पन समाचार जैसी पहल से गाँव सशक्त होगा। किसानों की आवाज को ताकत मिलेगी। बिहार महिला सामाख्या सोसायटी की मुजफ्फरपुर जिला कार्यक्रम समन्वयक पूनम कुमारी ने गाँव की लड़कियों के काम की सराहना करते हुए ग्रामीणों को अप्पन समाचार को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। बिहार नवनिर्माण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने कहा कि अप्पन समाचार ने इस गाँव का नाम रौशन है। बिहार का सिर ऊंचा हुआ है। गाँव की इस पहल को हम सलाम करते हैं।
इस मौके पर पत्रकार एम् अखलाक, अप्पन समाचार के संस्थापक संतोष सारंग, कार्यक्रम समन्वयक अमृतांज इन्दीवर, पंकज सिंह, के नीरज, डॉ हेम्नारायण विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।