अप्पन समाचार कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ नागरिक पत्रकारिता पर काम शुरू किया है. इसके लिए मिशन आई और महिला सामाख्या तकनीकी और आर्थिक मदद कर रही है. फ़िलहाल दस प्रखंडों में ये छात्राएं ट्रेनिंग के साथ रिपोर्टिंग कर रही हैं. मुजफ्फरपुर के सकरा, मुशहरी, कटरा, गायघाट, बोचहाँ, बंदरा, मीनापुर, मुरौल, औराई, काँटी प्रखंडों की 1000 छात्राएं कैमरा और ट्राईपोड संभाल रही हैं. इस कार्यक्रम को अमृतांज इन्दीवर दिशा देने में जुटे हैं.