सोमवार, 28 मई 2012
दूरदर्शन केंद्र, मुजफ्फरपुर का विजिट
मुजफ्फरपुर दूरदर्शन केंद्र से बाहर निकलती अप्पन समाचार की टीम |
अप्पन समाचार की 13 सदस्यीय टीम ने 25 मई 2012 को दूरदर्शन केंद्र, मुजफ्फरपुर का विजिट किया. दूरदर्शन केंद्र के संजय कुमार पांडे, देशबंधुजी ने टीम की लड़कियों को स्टूडियो, मेकअप रूम, एडिटिंग रूम आदि दिखाया. अप्पन समाचार की प्रोड्यूसर रिंकू कुमारी ने दूरदर्शन केंद्र के विडिओ एडिटर से सम्पादन आदि के बारे में जानकारी हासिल किया. दूरदर्शन के निदेशक पी के झा ने अप्पन समाचार के काम की सराहना की. टीम में रिंकू कुमारी, खुशबू कुमारी, रेनू कुमारी, अश्विनी कुमारी, अनीता कुमारी, माधुरी कुमारी,
पिंकी कुमारी, रूपा आदि शामिल थी. अप्पन समाचार के संस्थापक संतोष सारंग,
राजेश कुमार, फूलदेव पटेल भी टीम के साथ मौजूद थे.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)