अप्पन समाचार की टीम को 'स्वयं सहायता समूह' का रूप दिया गया है, ताकि अप्पन समाचार चैनल के काम को सांगठनिक तौर-तरीकों में बंधा जा सके. 'अप्पन समाचार ग्रुप' नाम देते हुए समूह का खाता उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की धरफरी शाखा (पारू), मुजफ्फरपुर में खोला गया है. खाते का सञ्चालन अप्पन समाचार की खुशबू, अश्विनी और रेनू कर रही हैं. अश्विनी दलित और आर्थिक रूप से काफी कमजोर परिवार से ताल्लुकात रखती हैं. इसके ऊपर कैमरा और कोष संभालने की जिम्मेदारी है. समूह बनाने का उद्देश्य लड़कियों के वित्तीय गतिविधियों की क्षमता को बढ़ाना है. उसे और सशक्त करना है.