सोमवार, 2 मई 2011

सातवीं के बच्चे पढ़ रहे अप्पन समाचार की कहानी

बिहार के सातवीं के बच्चे नए सत्र में 'अप्पन समाचार' की कहानी को किताबों में पढ़ रहे हैं. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् बिहार द्वारा विकसित, पाठय-पुस्तक और सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत वितरित सातवीं कक्षा की इस किताब 'सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक जीवन भाग-२'  में अप्पन समाचार के बारे में बिहार के १४ लाख ५३ हजार २२९ बच्चें पढ़ रहे हैं. इस किताब के पेज ५९ में अप्पन समाचार के बारे में 'ऑल वूमेन न्यूज़ नेटवर्क' शीर्षक से डेढ़ पेज में चर्चा है. अप्पन समाचार की पूरी टीम (रिंकू कुमारी, खुशबू कुमारी, अनीता कुमारी, रूबी कुमारी, रूमा देवी, पिंकी कुमारी, अश्विनी कुमारी, आरती कुमारी, माधुरी कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि), संस्थापक संतोष सारंग व् साथी राजेश कुमार, अमृतांज इन्दीवर, फूलदेव पटेल, पंकज सिंह, संजय कुमार की पूरी टीम भावना का ही परिणाम है कि दियारा इलाके के चान्द्केवारी गाँव का नाम रोशन हुआ. इश्वर हमारी टीम को शक्ति दे ताकि इस काम को और आगे ले जा सकें.   

कोई टिप्पणी नहीं: