अप्पन समाचार_APPAN SAMACHAR
मंगलवार, 15 मार्च 2011
मीडिया सम्मलेन में अप्पन समाचार के अमृतांज
मध्य प्रदेश के छतरपुर में विकास संवाद के बैनर तले 'पांचवा राष्ट्रीय मीडिया सम्मलेन' १२-१४ मार्च ११ को आयोजित हुआ. इस मीडिया सम्मलेन में अप्पन समाचार की ओर से अमृतांज इन्दीवर ने भाग लिया. 'सुखाड़ और मीडिया' विषय पर केन्द्रित इस कॉन्क्लेव में अमृतांज को भी बोलने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि मीडिया की गिरती साख के कारण अप्पन समाचार और सीजी स्वर जैसा वैकल्पिक मीडिया की जरूरत है तभी बुंदेलखंड जैसे इलाके में सुखाड़ आदि समस्याओं को फोकस किया जा सकता है. इस कार्यक्रम में बिहार से दैनिक जागरण, मुजफ्फरपुर संस्करण के वरिष्ठ पत्रकार एम् अखलाक ने भी शिरकत किया. सोपान स्टेप के आशीष कुमार अंशु, सीजी स्वर के शुभ्रांशु चौधरी, माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पुष्पेन्द्र पाल सिंह, विकास संवाद के राकेश मालवीय, प्रवास के निदेशक आशीष सागर, दिनेश दर्द सहित देशभर के लगभग ८० पत्रकारों ने भाग लिया. धन्यवाद, विकास संवाद और पुष्यमित्रजी व अखलाक जी को जिन्होंने अप्पन समाचार को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया.
महिला दिवस पर अखबार में अप्पन समाचार की अश्विनी
9 March 2011, Prabhat Khabar, Muzaffarpur, Bihar
युवा दिवस पर दैनिक जागरण की रिपोर्ट
-- 12 January, 2011, Dainik Jagran, Patna.
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)