गुरुवार, 20 मई 2010
शुक्रवार, 14 मई 2010
मंगलवार, 4 मई 2010
अप्पन समाचार की एक और उपलब्धि
अप्पन समाचार को यूके की संस्था "वन वर्ल्ड मीडिया" ने स्पेशल अवार्ड के लिए विकासशील देशों से आये सैकड़ों प्रोपोजलों में से चयनित केवल चार प्रोपोजलों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें भारत से एकमात्र "अप्पन समाचार" को "शॉर्टलिस्ट विनर" घोषित किया है. जिन चार संगठनों/कामों को शोर्टलिस्ट विनर घोषित किया गया है, उनके नाम हैं-Appan Samachar (India), Rien que la Vérité (Congo), The Team (Kenya) और Voices, Equal Access (Nepal).
यह अप्पन समाचार टीम के लिए ख़ुशी की बात है. मालूम हो क़ि २००३ के बाद भारत से किसी भी काम को "वन वर्ल्ड मीडिया" ने स्पेशल अवार्ड के लिए न ही शॉर्टलिस्ट विनर घोषित किया और न फाईनल विनर घोषित किया. २३ जून को यूके के किंग पैलेस में दुनियाभर की हस्तियों की उपस्थिति में एक सेमिनार भी आयोजित हो रहा है, जिसमें अप्पन समाचार की परिकल्पना एवं इसकी गतिविधियों पर भी चर्चा होनी है.
यह अप्पन समाचार टीम के लिए ख़ुशी की बात है. मालूम हो क़ि २००३ के बाद भारत से किसी भी काम को "वन वर्ल्ड मीडिया" ने स्पेशल अवार्ड के लिए न ही शॉर्टलिस्ट विनर घोषित किया और न फाईनल विनर घोषित किया. २३ जून को यूके के किंग पैलेस में दुनियाभर की हस्तियों की उपस्थिति में एक सेमिनार भी आयोजित हो रहा है, जिसमें अप्पन समाचार की परिकल्पना एवं इसकी गतिविधियों पर भी चर्चा होनी है.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)