मुजफ्फरपुर । जिले के सरैया स्थित आई बी में एक-दिवसीय "ग्रामीण मीडिया वर्कशॉप" का आयोजन मिशन आई इंटरनेशनल सर्विस के बैनर तले ११ जनवरी २००९ को हुआ । इस कार्यक्रम में अप्पन समाचार से जुड़ी १६ महिला पत्रकारों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षक थे- अनिरुद्ध मुखर्जी, भूपाल भारती, मनोज वत्स, राजेश कुमार । सञ्चालन किया- अप्पन समाचार के प्रणेता संतोष सारंग ने । प्रशिक्षु थी- पूजा प्रीतम, सरोज कुमारी, रिंकू कुमारी, खुशबू कुमारी, रूबी कुमारी, अनीता कुमारी, रूम देवी, शोभा कुमारी, रुमा देवी, काजल कुमारी, प्रणीता कुमारी, नीरज कुमारी आदि ।