शनिवार, 11 अक्टूबर 2008

अप्पन समाचार को "सिटीज़न जर्नलिस्ट अवार्ड"

आई बी एन नेटवर्क ने अप्पन समाचार को २००८ का "सिटीज़न जर्नलिस्ट अवार्ड" प्रदान किया है । १६ अक्टूबर को नई दिल्ली में होटल ताज पैलेस के दरबार हॉल में एक समारोह में अप्पन समाचार के प्रणेता संतोष सारंग को यह देल्ही की मुख्यमंत्री शीला दिक्षित ने यह सम्मान प्रदान किया । यह अवार्ड भारत की आधी आबादी के जज्बे, हौसले, सपनों को सम्मान है । खासकर गांव की गरीब, उपेक्षित एवं मुख्य धारा से कटी उन तमाम लड़कियों एवं महिलाओं को सम्मान है, जो सपनों की उडान भरना तो चाहती हैं, पर संसाधन एवं सही दिशा न मिलने की वजह से आगे नहीं बढ़ पाती हैं ।
इस अवसर पर गायक हरिहरन, मुरली मनोहर जोशी, कुलदीप नैयर, TV Journalist राजदीप सरदेसाई, Aashutosh, Anchor Nalini Singh, Film Actor Rahul Bose, Chief Commissioner ऑफ़ राष्ट्रीय सूचना आयोग वजाहत हबीबुल्ला आदि गणमान्य हस्तियां मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: