नमस्कार ! अप्पन समाचार
'नमस्कार ! अप्पन समाचार में आप सबका स्वागत है । मैं हूँ खुशबू और आप देख रहे हैं मिशन आई इंटरनेशनल सर्विस का ग्रामीण महिला चैनल अप्पन समाचार । सबसे पहले खास-खास ख़बरों की सुर्खियाँ ।' एंकर यानि समाचार वाचिका खुशबू कुमारी जब ये शब्द बोलती हैं तो लगता है कि एक प्रशिक्षित एंकर समाचार प्रस्तुत कर रही हैं । जबकि सचाई है कि अप्पन समाचार टीम की खुशबू, रिपोर्टर अनीता, कैमरापर्सन रूबी एवं सहायक रिपोर्टर रुमा देवी लडखडाती शुरुआत की थी । लेकिन आज अप्पन समाचार की पूरी दुनिया में धूम मच रही हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें