डायचे वैली ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अप्पन समाचार की सफलता की कहानी प्रसारित किया है. आधे घंटे की स्टोरी में करीब ७ मिनट की एक स्टोरी अप्पन समाचार पर फोकस थी. ६ और ७ मार्च २०१२ को दुनिया भर में यह स्टोरी दिखाई गयी है. इस स्टोरी पर दर्शकों का फीड बैक भी अप्पन समाचार की टीम को मिला है. इससे अप्पन समाचार की पूरी टीम उत्साहित है. इस लिंक पर जाकर देखें स्टोरी http://www.dw.de/dw/episode/9798/0,,15756920,00.html