गुरुवार, 20 दिसंबर 2012
सोमवार, 10 दिसंबर 2012
गुरुवार, 6 दिसंबर 2012
अप्पन समाचार का 5 वां वार्षिकोत्सव संपन्न
इस मौके पर पत्रकार एम् अखलाक, अप्पन समाचार के संस्थापक संतोष सारंग, कार्यक्रम समन्वयक अमृतांज इन्दीवर, पंकज सिंह, के नीरज, डॉ हेम्नारायण विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।
बुधवार, 5 दिसंबर 2012
शनिवार, 1 दिसंबर 2012
रविवार, 18 नवंबर 2012
बसौली पंचायत में शिक्षा का डगमगाता सफर
खुशबू कुमारी
हाल ही में यूनिसेफ द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में आधे से भी अधिक बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंचित हैं तथा शिक्षा के क्षेत्र में सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्य की गति धीमी है ऐसे में 2015 तक लक्ष्य को प्राप्त करना कठिन हो जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के करीब 25 करोड़ बच्चे अभी भी पढ़ लिख नहीं पाते हैं जबकि उन्हें चौथी कक्षा तक का ज्ञान प्राप्त हो जाना चाहिए था। यूनिसेफ की इस रिपोर्ट से हमारा देश में भी अछूता नहीं है। शिक्षा का अधिकार कानून लागू करने के बाद भी देश में शिक्षा के स्तर में कोई संतोषजनक सुधार नहीं हुआ है। अब भी बच्चों की एक बड़ी आबादी प्राथमिक विद्यालय की बात तो दूर स्कूल का मुंह तक नहीं देख पाती है। इनमें लड़कियों की तादाद सबसे अधिक है। कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय (न्यूपा) द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के बाद यह बात सामने आई कि देश के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में सुविधाओं का अभाव है। स्कूलों में क्लास रूम, पानी, शौचालय, बेंच और अध्यापकों की भारी कमी है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद अधिकतर स्कूलों में बालिकाओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। जिसका प्रभाव शिक्षा की गुणवत्ता पर हो रहा है और साक्षरता दर में उम्मीद से कम बढ़ रही है।
हालांकि इसी स्कूल के एक षिक्षक अजय कुमार झा दोपहर के बाद विद्यार्थियों की संख्या में कमी के पीछे छात्रों के प्रति सख्ती नहीं करने के कानून को जिम्मेदार मानते हैं। उनका कहना है कि छड़ी नहीं उठाना स्वंय बच्चों के लिए अभिशाप बनता जा रहा है। उनके प्रति सख्ती नहीं करने का आदेश बालमन को उद्दंड बनाता जा रहा है। हालांकि समय समय पर शिक्षक अपनी तरफ से बच्चों को काफी कुछ नैतिकता का पाठ पढ़ाने की कोषिष करते रहते हैं यही कारण है कि स्कूल के अधिकतर बच्चों को भारतीय संविधान का प्रस्तावना कंठस्थ है। इसके अतिरिक्त जमीन नहीं होने के कारण भवन निर्माण में बाधा भी एक बड़ी समस्या है। स्कूल में आठवीं तक की पढ़ाई होती है लेकिन कमरे केवल चार हैं। ऐसे में बच्चों को खुले आसमान के नीचे ही पढ़ाई करनी होती है। जाड़े और बारिश के मौसम में उन्हें काफी असुविधा उठानी पड़ती है। कई बार पढ़ाई को बीच में रोकना पड़ता है। शिक्षिका ललीता कुमारी का कहना है कि स्कूल में शौचालय की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण न सिर्फ छात्राओं बल्कि महिला शिक्षिकाओं को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जो सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन है जिसमें कोर्ट ने देश के सभी स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था का आदेश दिया है। इस संबंध में एक अभिभावक कौशल किशोर सिंह का कहना है कि स्कूल में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने और अन्य कमियों के कारण ही सरकारी स्कूलों से माता-पिता का मोहभंग हो रहा है और वह महंगी फीस देकर अपने बच्चों को निजी विद्यालय में भेजना ज्यादा पसंद करते हैं। इस संबंध में सरकारी पक्ष जानने के लिए कई कोशिशों के बाद भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क नहीं हो सका। इस संबंध में कृष्णदेव कहते हैं कि शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए योग्य शिक्षकों की जरूरत होती है। इस वक्त जिले में शिक्षकों के करीब दस हजार पद खाली हैं। शिक्षाविद श्रीमती शमीमा शब्बीर छात्रों में शिक्षा के प्रति अरूचि के लिए अभिभावकों को जिम्मेदार मानती हैं। उनका कहना है कि परिवार में सदस्यों की बड़ी संख्या इस विचार को जन्म देती है कि ज्यादा हाथ ज्यादा कमाने का साधन है। जबकि छोटा परिवार सुखी परिवार की संकल्पना से बिहार अभी भी अभिनज्ञ हैं।
संसद के पिछले शीतकालीन सत्र में स्वंय सरकार लोकसभा में यह मान चुकी है कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत पिछले 10 सालों में शिक्षकों के स्वीकृत पदों में अभी तक छह लाख 87 हजार पद भरे नहीं जा सके हैं। इनमें बिहार में अकेले सबसे अधिक दो लाख पद रिक्त थे। हालांकि वर्तमान राज्य सरकार इसकी कमी को पूरा करने के लिए नियोजित शिक्षकों की बहाली कर रही है लेकिन उसकी क्या स्थिती है यह किसी से छुपा नहीं है। प्रश्न उठता है कि शिक्षा जो किसी भी सभ्य समाज के लिए महत्वपूर्ण है और जिसे मौलिक अधिकार की श्रेणी में रखा गया है उसे धरातल पर उतारने में इतनी बेरूखी क्यूं की जा रही है? उच्च षिक्षण संस्थान को उन्नत बनाने का सरकार का प्रयास सराहनीय है लेकिन जब बुनियादी शिक्षा ही कमजोर होगी तो हमे सफलता की आशा करना बेमानी होगा।
रविवार, 4 नवंबर 2012
Appan Samachar means K for Camera
Al Jazeera has selected a film on APPAN SAMACHAR in it's first ever filmmaker's workshop in Asia. This workshop was held in Busan, South Korea. They selected 10 filmmakers from Asia to develop the subject with the Al Jazeera team and Asian Network of Documentary. Kumud Ranjan, a documentary filmmaker from Patna has been also selected for the workshop alongwith 9 other participants from Asia. Kumud's film's subject is APPAN SAMACHAR and it was very well appreciated during the workshop by international experts. Kumud Ranjan has made several documentary films. His film on dashrath Manjhi- "The Man Who Moved The Mountain" was screened at Mumbai Int'l Film Festival, Kerla Int' Film Festival 2012, as well as others. Kumud is now preparing to make the film on APPAN SAMACHAR.
Documentary Film Director Kumud Ranjan in Busan |
Al Jazeera and Asian Network of Documentary are pleased to announce the final 10 filmmakers and their proposals selected for the inaugural Viewfinder Asia project. The filmmakers are invited to attend a week long intensive documentary workshop in Busan, South Korea, from 30th September to 6th October 2012 where they will develop their documentaries for potential broadcast on Al Jazeera in 2013.
More than 200 wonderful and diverse proposals were received from across Asia for the Viewfinder Asia Open Call.The final selection was based on the strength of the stories, compelling character led narratives and the observational documentary style displayed by the filmmakers who are keen to develop their storytelling skills further.
The stories cover a young man’s quest for freedom, a father dealing with loss in his fight for justice, a couple in crisis as they approach their 60th wedding anniversary, a teenager’s pursuit to report news in her remote village, a son who questions centuries of family tradition, the lure of the criminal underworld, the dream of music, a failing education system, the financial operations of a slum, and a murderous real estate market.
These are the 10 proposals, the filmmakers and the country in which the story is set:-
Zekria’s Story, Elissa Bogos – Afghanistan
Almost Famous, Vincent Du – China
A Class of their Own, Haryun Kim – China
House Hunt, Shashwati Talukdar – India
K for Camera, Kumud Ranjan – India
Monk by Blood, Bao Nguyen – Japan
Ivan the Undertaker, Bianca Balbuena – Philippines
Empire of Shame, LiGiyeong Hong – South Korea
My Father, My Mother, Taiwan, Maso Chen – Taiwan
Granny Loan Shark, Shane Bunnag – Thailand
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Finalists announced for 2012 workshop
PRESS RELEASE : Al Jazeera and Asian Network of Documentary announce the finalists for the inaugural Viewfinder Asia workshop.गुरुवार, 18 अक्तूबर 2012
गुरुवार, 20 सितंबर 2012
बुधवार, 12 सितंबर 2012
रविवार, 2 सितंबर 2012
सईद मिर्ज़ा के सीरियल में अप्पन समाचार
30 अगस्त का दिन अप्पन समाचार की टीम के लिए काफी यादगार रहा। मुजफ्फरपुर के रंगकर्मी स्वाधीन दास ने फोन पर जानकारी दी कि मुंबई से 35 लोगों की टीम आपसे (संतोष सारंग) मिलना चाहती है। 29 अगस्त को मुजफ्फरपुर स्थित माले ऑफिस में मुंबई से आईं मरिषा जी, हिंदी फिल्म के प्रख्यात निर्देशक सईद मिर्ज़ा की पत्नी, सतीशजी आदि से मुलाकात हुई। अप्पन समाचार के बारे में करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत होती रही। सबने इच्छा जाहिर की कि 'दिल्ली से दूर' सीरियल का एक एपिसोड अप्पन समाचार पर आधारित होगा। शूटिंग का समय तय हुआ।
30 अगस्त को सुबह करीब 9.00 बजे 6 गाड़ियों से सहायक निर्देशकों, कलाकारों, तकनीशियनों, कैमरामैन, साउंड इंजीनियर समेत 35 लोगों की टीम खादी भंडार पहुंची। यहाँ अप्पन समाचार के सूत्रधार संतोष सारंग, प्रोड्यूसर रिंकू कुमारी एवं एंकर खुशबू के साथ सीरियल के अन्य कलाकारों के संवाद को फिल्माया गया। करीब एक घंटे की शूटिंग के बाद उनिट पारू प्रखंड स्थित चान्द्केवारी गाँव पहुंची। वहां अप्पन समाचार की रिपोर्टर एवं कैमरापर्सन माधुरी कुमारी, पिंकी, सविता, अनीता, ममता, विजेता से हुई बातचीत, लड़कियों की रिपोर्टिंग के तरीकों, स्क्रीनिंग, गाँव को फिल्माया गया। मौके अप्पन समाचार के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अमृतांज इन्दीवर, वीडियो एडिटर राजेश कुमार, फूलदेव पटेल, पंकज सिंह, स्वाधीन दास समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। रात में मुजफ्फरपुर के प्रिन्स होटल में सईद मिर्ज़ा साहेब से करीब दो घंटे तक अप्पन समाचार की गतिविधियों, कोसी की त्रासदी, विकसित होते बिहार आदि विषयों पर बातचीत होती रही। अमृतांज इन्दीवर, राजेश कुमार, रिंकू, सिद्धांत, नैना के साथ मिर्ज़ा साहेब से मिलना सुखद एहसास रहा।
सईद मिर्ज़ा के साथ अप्पन समाचार की टीम |
प्रख्यात फ़िल्मकार सईद अख्तर मिर्जा के निर्देशन में 52 एपिसोड का सीरियल 'दिल्ली से दूर' मुंबई दूरदर्शन के लिए बनाया जा रहा है। सीरियल शूट करने के लिए 35 लोगों की टीम गत 3 महीने से भारत भ्रमण पर है। इस सीरियल में फिक्शन एवं रियलिटी दोनों का पुट होगा। हरेक एपिसोड का विषय अलग-अलग होगा। इसका प्रसारण दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर होगा। इस उनिट में मेधा, स्वाति, मरिषा, उत्तम आदि शामिल हैं।
सईद अख्तर मिर्ज़ा :
मिर्ज़ा साहेब की कुछ प्रमुख फिल्में हैं - अरविन्द देसाई की अजीब दास्तान, मोहन जोशी हाजिर हो, अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, नसीम आदि। इनकी कुछ टीवी सीरियल काफी चर्चित रहा। जैसे-नुक्कड़, इंतज़ार आदि। सईद मिर्ज़ा 1996 में दो नॅशनल फिल्म अवार्ड जीता है।
सोमवार, 13 अगस्त 2012
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की छात्रायों ने भी थामा कैमरा
अप्पन समाचार कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ नागरिक पत्रकारिता पर काम शुरू किया है. इसके लिए मिशन आई और महिला सामाख्या तकनीकी और आर्थिक मदद कर रही है. फ़िलहाल दस प्रखंडों में ये छात्राएं ट्रेनिंग के साथ रिपोर्टिंग कर रही हैं. मुजफ्फरपुर के सकरा, मुशहरी, कटरा, गायघाट, बोचहाँ, बंदरा, मीनापुर, मुरौल, औराई, काँटी प्रखंडों की 1000 छात्राएं कैमरा और ट्राईपोड संभाल रही हैं. इस कार्यक्रम को अमृतांज इन्दीवर दिशा देने में जुटे हैं.
शुक्रवार, 10 अगस्त 2012
शनिवार, 28 जुलाई 2012
सोमवार, 28 मई 2012
दूरदर्शन केंद्र, मुजफ्फरपुर का विजिट
मुजफ्फरपुर दूरदर्शन केंद्र से बाहर निकलती अप्पन समाचार की टीम |
अप्पन समाचार की 13 सदस्यीय टीम ने 25 मई 2012 को दूरदर्शन केंद्र, मुजफ्फरपुर का विजिट किया. दूरदर्शन केंद्र के संजय कुमार पांडे, देशबंधुजी ने टीम की लड़कियों को स्टूडियो, मेकअप रूम, एडिटिंग रूम आदि दिखाया. अप्पन समाचार की प्रोड्यूसर रिंकू कुमारी ने दूरदर्शन केंद्र के विडिओ एडिटर से सम्पादन आदि के बारे में जानकारी हासिल किया. दूरदर्शन के निदेशक पी के झा ने अप्पन समाचार के काम की सराहना की. टीम में रिंकू कुमारी, खुशबू कुमारी, रेनू कुमारी, अश्विनी कुमारी, अनीता कुमारी, माधुरी कुमारी,
पिंकी कुमारी, रूपा आदि शामिल थी. अप्पन समाचार के संस्थापक संतोष सारंग,
राजेश कुमार, फूलदेव पटेल भी टीम के साथ मौजूद थे.
मंगलवार, 24 अप्रैल 2012
शनिवार, 14 अप्रैल 2012
बुधवार, 4 अप्रैल 2012
अप्पन समाचार बना शोध का विषय
Research Scholar Archana Bharti, with Santosh Sarang |
गुडगाँव की आवाज में गूंजेगा अप्पन समाचार
Saumya Jha, Dy. Station Head, Gurgaon ki Awaj |
Soumya interviewing Santosh Sarang & team members. |
सोमवार, 12 मार्च 2012
डायचे वैली ने अप्पन समाचार पर स्टोरी प्रसारित किया
डायचे वैली ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अप्पन समाचार की सफलता की कहानी प्रसारित किया है. आधे घंटे की स्टोरी में करीब ७ मिनट की एक स्टोरी अप्पन समाचार पर फोकस थी. ६ और ७ मार्च २०१२ को दुनिया भर में यह स्टोरी दिखाई गयी है. इस स्टोरी पर दर्शकों का फीड बैक भी अप्पन समाचार की टीम को मिला है. इससे अप्पन समाचार की पूरी टीम उत्साहित है. इस लिंक पर जाकर देखें स्टोरी http://www.dw.de/dw/episode/9798/0,,15756920,00.html
शनिवार, 3 मार्च 2012
सदस्यता लें
संदेश (Atom)